थाना क्षेत्र के नगर चौकी अंतर्गत महुली चौराहे पे कबाड़ी की दुकान के बगल में एक अज्ञात शव मिलने से मची खलबली
अहरौरा संवादाता आत्मप्रसाद त्रिपाठी
अहरौरा थाना क्षेत्र के महुली चौराहे पे प्राप्त सूचना से मिली जानकारी के बाद हरकत में आती पुलिस ने तत्काल मौके पे पहुंच के शव को कब्जे में ले लिया और अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया
देर शाम होने के पश्चात भी काफी खोज बिन के बाद जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो थाना प्रभारी संजय सिंह विधिक कार्यवाही में लग गए
वहां के लोगों से पूछताछ के बाद यह पता चला कि की 52वर्षीय अधेड़ अज्ञात कही से शराब पी के कहीं से आया और पिंटू कबाड़ी के दुकान के बाहर सो गया
लोगो के कथन अनुसार व्यक्ति शराब पीने के बाद आया और बाहर सो गया भिषड गर्मी पड़ने के कारण उसकी मृत्यु हो गई