मिर्ज़ापुर से यगेश जायसवाल मड़ियांन की रिपोर्ट
आज दिनांक 21 जून 2022, दिन मंगलवार को रविंद्रम वाटिका भावा बाजार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के योगा कराए गए एवं इसके बारे में बताया गया कि किस योगा से क्या फायदा होता है

, इस कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक के रूप में श्री संतोष मौर्या जी एवं इनके सहयोगी लोग प्रशिक्षण दिए इस प्रशिक्षण में श्री भोला नाथ जी, श्री रजनीकांत प्रवेश जी ( पूर्व ग्राम प्रधान देवपुरा ), श्री अजय सोनी जी ( ग्राम प्रधान भावा), श्री विकास केसरी जी, श्री पवन सिंह जी, श्री आशीष कुमार सिंह जी, श्री रंजीत सिंह जी, श्री उपेंद्र सिंह बिल्लू जी, श्री भरथरी जी, श्री काजू जी ( प्रबंधक रविंद्रम वाटिका ), श्री उमाशंकर पाल जी, श्री ओम शंकर सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री राजदीप सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री सुरेंद्र कुमार सिंह जी (एडवोकेट), श्री अनिल मौर्या जी एवं आसपास गांव के अन्य सम्मानित जनता जनार्दन एवं पत्रकार बंधु ने भाग लिया।