तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग हुए जख्मी
बीती रात झूंसी एरिया में हुए विभिन्न घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गए । जानकारी के अनुसार दोपहर में जयसिंह 25 पुत्र छोटेलाल निवासी त्रिवेणीपुरम जयसिंह अपने घर से शहर की ओर बाइक से जा रहा था आ अभी वह बीकानेर झूसी के सामने ही पहुँचा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और जयसिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है । इसी प्रकार शाम को वंदना पांडेय 56 साल अपने घर त्रिवेणीपुरम से कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए निकली और त्रिवेणीपुरम टावर चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार से दो पहिया वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वंदना के सिर में गंभीर चोट लगी है । इसी तरह से संदीप कुमार 25 साल पुत्र भारत लाल निवासी मीरापट्टी पेशे से ई रिक्सा चालक है वह सवारी बैठाकर अंदावा की ओर जा रहा था और जैसे ही वह पुलिस चौकी बूथ के पास ई रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गई और ड्राइवर समेत सवारी जख्मी हो गए सवारी अपने आप से ही अलग अलग निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए और संदीप को गंभीर चोट सिर में लगी थी और शराब के नशे में था उपरोक्त्त से सभी घटनाओं में 108 एम्बुलेंस के ईएमटी संतोष भारतीया पायलट ई इंद्रजीत यादव मौके पर पहुँच के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है जयसिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
प्रयागराज ब्यूरो चीफ अनन्तपुरी की रिपोर्ट