सतीश कुमार मौर्य की रिपार्ट
लखनऊ
चकेरी हवाई अड्डा निर्माण में फिर बदनाम हुआ UPRNN,योगी सरकार ने यूपीआरएनएन को ब्लैक लिस्ट किया,UPRNN को ब्लैक लिस्ट करने के साथ जुर्माना भी लगा,CM ने दो GM और एक PM निलंबित करने के निर्देश दिए,जीएम सतवीर यादव, अभय गुप्ता निलंबित किए जाएंगे,प्रोजेक्ट मैनेजर पी. अनुराग भी निलंबित किए जाएंगे,UPRNN-MD एसपी सिंघल CM के आदेश को दबाए बैठे हैं,मई में मुख्यमंत्री ने तीनों के निलंबन के आदेश दिए थे,सतवीर यादव के भ्रष्टाचार को संरक्षण देते हैं MD सिंघल,बहराइच मेडिकल कॉलेज में भी सतवीर ने किया था घोटाला,एसपी गोयल के पत्र को भी एमडी ने कूड़ेदान में डाला।