योगी राज में बेख़ौफ हुए गुंडे घर मे थी शादी,चार बाइक सवार युवक ने मारी गोली

प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्टर अनन्तपुरी की रिपोर्ट

70वर्षीय बृद्ध के जबड़े में लगी गोली,हालत गम्भीर

गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान एवम धर पकड़ में लगी शिवपुर पुलिस वाराणसी शिवपुर थानाक्षेत्र के शास्त्रिधाम कालोनी इंद्रपुर खोरी कादीपुर थाना शिवपुर के निवासी लालचन्द्र चौधरी 70वर्ष के घर मे भतीजे की दूसरी शादी थी जो शिवपुर के अष्टभुजी मंदिर से होने वाली थी जिस मांगलिक कार्यक्रम होने के नाते सभी नात रिश्तेदार की भारी भरकम भीड़ घर मे लगी हुई थी और मांगलिक कार्यक्रम के लिए घर की महिलाएं तैयार हो रही थी

उसी समय लगभग सुबह नौ बजकर ग्यारह मिनट पर दिन दहाड़े बदमासो ने लालचन्द्र चौधरी के घर दो बाइक से चार लोग सवार अपराधी एकाएक घर आये और दरवाजा खटखटाया ,दरवाजे के खटखटाने की आवाज सुनकर 70वर्षीय लालचन्द्र चौधरी गेट ज्यो खोलने के लिए आये की एकाएक चारो बदमासो ने तीन राउंड गोली लालचन्द्र चौधरी के मुह पर झोंक दी जिससे लालचन्द्र चौधरी घायलावस्था में खून से लतपथ जमीन पर दरवाजे पर गिर गये और मौका देख चारो अपराधी बाइक को लेकर मौके से भाग निकले वही जबतक घर की महिलाएं घर से गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर निकली तब तक अपराधी भाग चुके थे वही मामले की सूचना स्थानीय लोगो ने शिवपुर पुलिस को दी,सूचना पर मौके पर पुलिस आयी और घायल लालचन्द्र चौधरी को इलाज हेतु ddu हास्पिटल ले गयी

,घटना की सूचना पर घटनास्थल पर एसपी कैंट समेत शिवपुर के सभी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे है वही मामले में परिजनों ने बताया कि आज महेश चौधरी(मृतक का भतीजा) की आज दूसरी शादी थी जो अष्टभुजी मंदिर से होने वाली थी और शादी में शामिल होने के लिए नात रिश्तेदार भी सब मौके पर मौजूद थे उसी बीच अपराधियों ने आकर गोली मार दी वही घायल लालचन्द्र चौधरी मुंबई में रहकर फ्रूट चाट और फल की दुकान चलाता है जो दो शादी करके दोनो पत्नियों सरस्वती देवी और चंपा देवी के साथ रहता है और वर्ष में मात्र दो बार घर आते थे एक पत्नी घायल लालचन्द्र चौधरी की सरस्वती देवी अभी मुंबई में ही है जो लाकडाउन के बाद से नही आई है,घटना का स्पस्ट कारण खबर लिखे जाने तक पता नही चल सका कि अपराधियों ने क्यों गोली मारी वही स्थानीय लोग पारिवारिक सम्पत्ति और पुरानी रंजिस का कारण बता रहे है

घटना स्थल पर दो गोली का खोखा बरामद हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *