योगी के नेतृत्व में 12 अप्रैल को बीजेपी के नाम दर्ज हो सकता है एक और रिकॉर्ड

सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्य

लखनऊ
12 अप्रैल को बीजेपी के नाम दर्ज होगा एक और रिकॉर्ड

पहली बार बीजेपी विधानसभा के साथ विधान परिषद में भी बहुमत की ओर

बीजेपी की पूर्व सरकारों कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और रामप्रकाश गुप्त की सरकार में दोनों सदनों में नहीं रहा बहुमत

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बीजेपी दोनों सदनों में बहुमत के पूरे आसार

यूपी विधान परिषद में है 100 एमएलसी की सीटें

विधान परिषद में बीजेपी के पास वर्तमान में 33 सीटें

36 में से 9 सीटों पर बीजेपी हो चुकी है निर्विरोध

27 एमएलसी की सीटों के लिए कल होगी वोटिंग

विधानसभा चुनाव से पहले 7 MLC बीजेपी में हो चुके शामिल

वर्तमान में सपा के 17, बसपा के 4, कांग्रेस, अपना दल एस और निषाद पार्टी का 1-1 एमएलसी

2016 में स्थानीय निकाय की 36 में से 31 सीटें जीती थी सपा

1990 के बाद पहली बार किसी सरकार के पास दोनों सदनों में होगा बहुमत

अप्रैल-मई में मनोनयन कोटे की भी 6 सीटें होंगी खाली

सरकार की संस्तुति पर राजभवन करता है मनोनयन

6 जुलाई को विधान परिषद की 13 और सीटें होंगी खाली

6 जुलाई को खाली होने वाली 13 सीटों पर विधायकों के वोट से होगा चयन

बरौली से जयवीर सिंह बीजेपी विधायक बन चुके

जय वीर सिंह 2024 तक विधान परिषद के सदस्य है

नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन के चलते भी एक सीट खाली है

यूपी विधान परिषद की 38 सीटें विधानसभा के सदस्यों से चुनी जाती हैं

36 सीटें स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से चुनी जाती हैं

8 सीटें शिक्षक निर्वाचन कोटे से चुनी जाती है

8 सीटों पर रजिस्टर्ड ग्रेजुएट मतदाता प्रतिनिधि चुनते हैं प्रतिनिधि

10 सीटों पर राज्य सरकार की संस्कृति पर राज्यपाल मनोनयन करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *