ब्यूरो लखनऊ की रिपोर्ट
लखनऊ
यूपी में आज IAS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले हो सकते हैं,दीपक अग्रवाल सीईओ नोएडा बनाए जा सकते हैं,अजय चौहान सीईओ ग्रेटर नोएडा बन सकते हैं,रोशन जैकब लखनऊ की मंडलायुक्त बन सकती हैं,पी गुरुप्रसाद को खनन की जिम्मेदारी दी जा सकती है,कौशल राज शर्मा मंडलायुक्त वाराणसी बन सकते हैं,रितु माहेश्वरी को आवास आयुक्त बनाने की तैयारी,प्रभुनारायण सिंह वीसी गाजियाबाद प्राधिकरण बन सकते हैं।