सतीश कुमार मौर्या की रिपोर्ट
प्रयागराज : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है।बोर्ड ने रिजल्ट से पहले सभी छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया है कि वे परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने को लेकर हो रहे किसी भी फ्रॉड के झांसे में न आएं।बोर्ड ने कहा है कि आधिकारिक स्रोत से ही रिजल्ट प्राप्त करें। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दो जून गुरुवार को घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।
पिछले साल बोर्ड परीक्षा में कितना रहा पासिंग परसेंटेज
यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा रिजल्ट से एक या दो दिन पहले कर दी जाएगी। 47 लाख से अधिक 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं।यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित की गई थी।
पहले ही दिन 4.1 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के पहले दिन ही हिंदी के पेपर में 4.1 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।अधिकारियों के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से लोगों की आर्थिक हालत काफी बिगड़ गई थी जो इस हाई ड्रॉप आउट का बड़ा कारण बना।यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइटों की सूची अभी से देख लें,ताकि रिजल्ट के समय बिना किसी देरी चेक कर सकें। नीचे दी गई वेबसाइटों पर ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कहां जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.nic.in
UP Board Result: कैसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड रिजल्ट
स्टेप- 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं
स्टेप- 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड क्लास 10th या यूपी बोर्ड क्लास 12th परिणाम 2022’ का लिंक दिखाई देखा, जहां आपको क्लिक करना होगा (लिंक एक्टिव होने के बाद)
स्टेप- 3: अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें
स्टेप- 4: सबमिट पर क्लिक करें
स्टेप- 5: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
स्टेप- 6: अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या लैपटॉप/कंप्यूटर पर सेव कर लें