यूपी कैडर के तीन आईएएस अफ़सरों ने माँगा VRS

लखनऊ ब्यूरो सतीश कुमार मौर्य

बीती 28 जुलाई को DOPT से एक आदेश जारी हुआ जिसमें 1987 बैच की वरिष्ठ IAS रेणुका कुमार को केंद्र सरकार में बिना प्रतिनियुक्ति पूरी हुए उनके मूल काडर में उत्तर प्रदेश में प्रत्यावर्तित किया गया। इससे आगे की जानकारी के मुताबिक़ 25 जुलाई 2022 को ही रेणुका कुमार ने VRS के लिए DOPT की सचिव को आवेदन भेज दिया था साथ ही UP के मुख्य सचिव और अपर मुंख्य सचिव नियुक्ति को भी इस सम्बंध में पत्र भी भेजा है।

इसके अलावा IAS विकास गोठलवाल 2003 और जूथिका पाटणकर 1988 ने मांगा VRS

*IAS विकास गोठलवाल स्टडी लीव पर चल रहे है,पहले सचिव अवस्थापना & औद्योगिक विकास पर थे तैनात,स्वास्थ्य कारणों से IAS विकास ने VRS माँगा *

1988 बैच की UP कैडर की IAS जूथिका पाटणकर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए VRS माँगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *