लखनऊ : संवाददाता
10 करोड़ से अधिक रकम का किया गया था घोटाला,CBI स्पेशल कोर्ट ने CA ललित गोयल की जमानत अर्जी खारिज की,तत्कालीन अधिकारियों समेत 17 लोग अरेस्ट किए गए थे,साजिश के तहत 7 फर्जी फर्म में पैसे जमा कराए गए थे।
उधर यूपी सरकार ने इस प्रकरण में सीबीआई की 3 आईएएस अफसरों के खिलाफ जांच की अनुमति देने से मना कर दिया है।
सीबीआई ने आईएएस संजय अग्रवाल, आलोक कुमार और अपर्णा यू से पूछताछ व जांच की अनुमति मांगी थी।