ब्यूरो सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विभूतिखंड न्यायालय में महिला कॉस्टेबल थी तैनात !
आपको हम बता दे कि माला शुक्ला 2016 बैच की थी सिपाही जिसकी लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने आज बेहद दर्द नाक मौत हो गई है !
उत्तरी जोन के थाना जानकीपुरम में इससे पहले थी पोस्टिंग मौजूदा समय थाना विभूति खंड के न्यायालय मे कार्यरत थी !
सड़क दुर्घटना के बाद पहुंचाया गया था अस्पताल जहां डॉक्टर ने महिला कॉस्टेबल को मृत घोषित कर दिया