अजीत यादव तहसील रिपोर्ट पड़रौना
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के हनुमानगंज पडरहवा गांव में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई। परिजन कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश में जहर देने का आरोप लगा रहे हैं। हनुमानगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।थाना क्षेत्र के हनुमानगंज पडरहवा निवासी शंभूशरण उर्फ कृष्णा यादव पुत्र जयराम यादव उम्र 22 वर्ष शनिवार की रात भोजन करके परिजनों संग सो गए। पिता जयराम के मुताबिक देर रात 12 बजे के करीब अचानक कृष्णा की तबियत बिगड़ गई तो उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश में जहर खिलाने की बात बताई।
प्राथमिक उपचार के लिए युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना हनुमानगंज पुलिस को दी। मयफोर्स पहुंचे एसओ संतोष यादव ने शव को कब्जे में ले लिया।एसओ संतोष यादव ने बताया कि मौत का कारण अभी संदिग्ध लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।