ब्यूरो भदोही
जनपद भदोही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 04 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी की मोटरसाइकिल पार्ट एवं अवैध गाजा बरामद मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में थे अभियुक्तगण
जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान 04 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से मोटरसाइकिल चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-146/2022 धारा-379 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 153/22 धारा 379 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 160/22 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बंधित मोटरसाइकिल एवं 21 किलो 500 ग्राम अवैध गाजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को 01 वर्ष पहले ग्राम भगवानपुर चौथार थाना गोपीगंज से चोरी किया गया था तथा मोटरसाइकिल को बेचने के फिराक में आये थे।