वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल का किया गया निरीक्षण
मीरजापुर 25 जून 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस को प्राप्त एक शिकायती पत्र के क्रम में मदन मोहन मालवीय जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद एवं क्षेत्रीय लेखपाल के साथ विद्यालय के परिसर की जमीन एवं स्कूल के अभिलेखो यथा उपस्थिति रजिस्टर, एम0डी0एम0 रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई के निर्देश दिये गये।