बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
समाजसेवी के नाम से एक स्कूल की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने वाले को दण्डित किया जाये – जगदीश चन्द्र सक्सेना
बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश तथा प्रदेश उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश जगदीश चन्द्र सक्सेना के नाम से उनके एकाउंट को हैक कर किसी अज्ञात ने संजय नगर स्थित एक स्कूल की शिकायत दिनांक 17-04-22 को की थी जोकि खण्ड शिक्षा अधिकारी बरेली कार्यालय में लम्बित है।
आज जब जगदीश चन्द्र सक्सेना ने मैसेज खोले तब उक्त तथ्य उनके संज्ञान में आया जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर ही करके उनके एकाउंट को हैक कर उनके नाम से शिकायत दर्ज करने वाले के खिलाफ एफ आइ आर दर्ज कर उचित दण्ड दिलाने की मांग की है। सक्सेना ने कहा कि वे हैकर को दण्ड दिलाने हेतु पूरा प्रयास करें गे।
जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश