बरेली ब्यूरोचीफ गोपाल स्वरूप पाठक की रिपोर्ट
सीबीगंज:- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को एक गांव से घेराबंदी कर पकड़ लिया। उनके पास से दो नाजायज चाकू बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
मामला थाना सीबीगंज के परसाखेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित नदोसी गांव का है। चौकी इंचार्ज विश्वदेव सिंह को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति नदोसी गांव के मेन रोड पर खड़े हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अपने पास बुलाने का इशारा किया। इस पर दोनों भागने का असफल प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस को उनके पास से दो नाजायज चाकू बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम नसरुद्दीन पुत्र मतुद्दीन व सलमान पुत्र नवाब निवासीगण मोहन तालाब थाना बारादरी बताया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।