आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर सड़क क्रास कर रहे वृद्ध की ट्रक से कुचलकर मौत
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ तिराहे पर शनिवार की दोपहर सड़क पार करते समय वृद्ध की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक प्रयागराज का रहने वाला है। प्रयागराज जिले के सेवई मंडी निवासी 60 वर्षीय अबुल वफा मिर्जापुर किसी काम से आया था। दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बथुआ तिराहे के पास सड़क पार कर रहा था। तभी बथुआ की ओर से आ रहे ट्रक से कुचलकर वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।