बरेली से वरिष्ठ पत्रकार गोपाल स्वरूप पाठक की रिपोर्ट
सीबीगंज:- मामूली सी बात को लेकर करीब आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित थाना सीबीगंज पर पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
मामला थाना सीबीगंज क्षेत्र के दौली रघुवर दयाल गांव का है। गांव निवासी पीड़ित प्रेमपाल पुत्र जोगिंदर के अनुसार उनका गांव के ही एक दूसरे पक्ष से पुरानी रंजिश है। इसको लेकर आए दिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं और कई बार मारपीट भी हो चुकी है। इसी कड़ी में पीड़ित प्रेमपाल को दूसरे पक्ष के छोटेलाल पुत्र रामअवतार शिवकांत पुत्र रामकृष्ण अमित पुत्र सुभाष और श्याम पुत्र छोटेलाल ने रास्ते में रोककर जमकर मारा पीटा और चारों आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित थाना सीबीगंज पर पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से आरोपियों की शिकायत पुलिस से की। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।