ब्यूरो जौनपुर से संतोष कुमार मिश्र की रिपोर्ट
विश्व मानव व्यापार विरोध दिवस 30 जुलाई के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम के सन्दर्भ मे।
स्थान, नोनारी बाजार से शिव नारायण इंटर कॉलेज गोपालापुर तक साइकिल रैली निकाली गई जिसमें टोटल 17गांव कवर किए गए,नोनारी जयसिंहपुर सेखपुर ,हथेरा रानापुर,भवनीगंज,रीकेवीपुर ठाठर,भरसठ, धर्मापुर ,गोपालापुर ,दुबान ,शेखपुर आदी गांव के लोगो को जागरूक किया गया
संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय” (UNODC – यूनाइटेड नेशन ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम) हर साल 30 जुलाई को मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाता है। इस दिवस को मनाने के लिये प्रत्येक वर्ष यूएनओंडीसी (UNODC) द्वारा थीम तय किया जाता है। वर्ष 2022 में मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाने का थीम “Use and Abuse of Technology ” तय किया गया है कि किस तरह से टेक्नालिजी का उपयोग से तस्करी के मामले को बढ़ावा दिया जा रहा है वही दुसरी तरफ टेक्नालिजी का प्रयोग करके तस्करी के मामले को कम करने के लिये उपयोग किया जा सकता है।
इस वर्ष के थीम मानव तस्करी के मामले में टेक्नालिजी का उपयोग व दुरुपयोग क्या है उसके अनुसार आम जनमानस को जागरूक करने के लिये संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकस संस्थान द्वारा एक पोस्टर बनाया गया है।
आज 30 जुलाई 2022 को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा ……….जौनपुर……….. जिले के रामपुर विकास खंड में साइकिल रैली निकाला गया । रैली का आरंभ …. थाना नेवढिया के थानाध्यक्ष विश्व नारायण प्रताप सिंह व हेड कांस्टेबल बब्बन सिंह कांस्टेबल मनीष कुमार के …………………….
द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस रैली में कुल ..121…लोगों ने भाग लिया । यह रैली …नोनारी….से….शिव. नारायण इंटर कॉलेज गोपालापुर…..तक निकली गई । विभिन्न स्थानो जैसे पुलिस थाना, स्कुल/कालेज, पंचायत भवनो में व बाजारो में चैराहो पर पोस्टर लगाया गया । मानव तस्करी के मुद्दे पर जनमानस को शिक्षित और जागरूक किया गया। जिसमें ये मैसेज दिया गया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 370 के अनुसार धमकियों बल या किसी अन्य प्रकार के दबाव का उपयोग कर या अपहरण करके या धोखा करके या शक्ति का दुरूप्योग करने सहित, शोषण के उद्देश्य से भरती परिवहित, आश्रयित , स्थानांतरित करना मानव व्यापार है। और बताया गया कि मानव व्यापार के मामले को कम करने व बढ़ाने में टैक्नोलॉजी की क्या भूमिका हैं
कार्यक्रम के दौरान…….संगीता,सुरेश, अजय, वीरेंद्र विजय पूजा पूनम सरिता सोनू आदि लोग मौजूद रहे……व…………………………………………………. उपस्थित रहे।