आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
अहरौरा
भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वीं पुण्यतिथि भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के नेताओं द्वारा रविवार को गंगा देवी इंटर कॉलेज में मनाई गई इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने रक्तदान कर विश्व कल्याण की कामना करते हुए लोगों के स्वस्थ रहने की प्रार्थना किया ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर राजीव सिंघल ने किया ।
गंगा देवी इंटर कॉलेज अहरौरा के प्रांगण में बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वी पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की एकजुटता और संगठन को मजबूत करना ही भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर राजीव सिंघल ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि चौधरी साहब की पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा रक्तदान कर लिया गया निर्णय अत्यंत ही सराहनीय कार्य है ।
क्योंकि रक्तदान से हजारों जिंदगियां बचाई जा सकती है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ आई मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टर संजीव कुमार पटेल, राम कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार ,माला सिंह, अमित कुमार पटेल, मनोज कुमार , ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का रक्त लिया ।
जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष, आनंद कुमार आजाद, विष्णु दत्त यादव ,सुशील कुमार यादव ,मोहम्मद अलाउद्दीन संगठन मंत्री, मुरलीधर मौर्य, अभय श्रीवास्तव ,रतनलाल चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष, विवेकानंद सिंह ,विजेंद्र कुमार सिंह ,रामविलास ,और राम वृक्ष सिंह ने अपना रक्त देकर रक्तदान महादान का हिस्सा बने ।
इसके पूर्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
जिसमें प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ,मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, जिला सचिव राम सिंगार सिंह , पंचम सिंह ,जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह, सहित अन्य लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
संगठन का किया गया विस्तार
भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के संगठन का विस्तार भी किया गया जिसके तहत रामविलास सिंह को अहरौरा नगर अध्यक्ष एवं नंदलाल भारती को जमालपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।