महुआ बीनने के विवाद में देवर- भाभी की पिटाई
हलिया थाना क्षेत्र के परसिया मुड़पेली गांव में शनिवार की सुबह महुआ बीनने के विवाद में मनबढ़ों ने देवर भाभी की पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों जख्मी हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के परसिया मुड़पेली गांव निवासी हिरनी कहार का आरोप हैकि शनिवार की सुबह करीब 5 बजे महुआ का फल बीनने के लिए गई थी। वहाँ पहले से मौजूद गांव के तीन लोग गाली गलौज देने लगे। मना करने पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। बीच बचाव के लिए आए देवर शिवकुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में दोनों चोटिल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने जख्मी दोनों का हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया। उपचार के बाद तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
मिर्ज़ापुर सवांददाता आत्मा प्रसाद त्रिपाठी