
वाराणसी वरिष्ठ रिपोर्टर रोहित सेठ
महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग एकेडमी के मुक्केबाज ऋषभ पाण्डेय का चयन यूथ नेशनल के लिए उत्तर प्रदेश की टीम हुआ है।5 जूलाई से 12 जुलाई तक तमिलनाडु में यूथ नेशनल होना है।ऋषभ बनारस के एक मात्र खिलाड़ी है जो महादेव बॉक्सिंग एकएकेडमी में कोच दिलीप कुमार सिंह की देख रेख में खुद को तरासने का कार्य पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी से दिन प्रतिदिन सुबह साम कर रहे हैं।ऋषभ की इस उपलब्धि पे एकेडमी के मुख्य संरक्षक श्री शशिकांत पाण्डेय जी सभीलोगों को बधाई दी और खिलाड़ियों के और भी सुविधाओं का भरोसा दिलाया।ऋसभ कि इस उपलब्धि से इनके गांव छितोना में खुशी की लहर है ।ईनके पिता जी श्री श्रवण कुमार पाण्डेय इनकी माता जी श्री मति सरिता पाण्डेय हैं।रिषभ तीन भाइयों में सबसे बडे है इनकी एक बहन है।इनके बड़े पिता जी ओमप्रकाश पाण्डेय जी का बहुत सपोर्ट रहता है ।इनकी दादी श्री मति राम सती देवी इनको बहुत मानती हैं ।