मण्डलायुक्त ने लिया विध्याचल में नवरात्र मेला प्रगति कार्यो का जायज़ा


विन्ध्याचल योगेश्वरराम मिश्रा ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बासंतिक मेलाप्रगति कार्यो का जायज़ा लिया । उन्होंने पैदल चक्रमण करते हुए पुरानी व्हीआईपी , न्यू व्हीआईपी , पक्काघाट , जयपुरिया गली , कोतवाली मार्ग , बरतर तिराहा , से बंगाली चौराहा से बावली चौराहा होते हुए प्रशासनिक भवन तक समस्त कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को डांट फटकार भी लगाई । गलियों में गड्ढे व अतिक्रमण इत्यादि को लेकर वे वेहद नाराज़ दिखाई दिए । उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अतिक्रमण की चेतावनी न मानने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाय । इस दौरान एडीएम शिवप्रताप शुक्ला , नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह , जेई पीडब्ल्यूडी प्रवीण चौहान , थाना प्रभारी नीरज पाठक , परिषद सदस्य राज मिश्र व अन्य विभागीय अधिकारी , कर्मचारी मौजूद रहे ।

वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *