मिर्जापुर से योगेश जायसवाल की रिपोर्ट।
थाना मड़िहान क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में अनियंत्रित ट्रक पलट जाने से चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा चालक को किसी तरह ट्रक् से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है। पीडब्ल्यूडी के सड़क बनाए जाने के बाद से सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। नाही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कोई एक्शन लेने को तैयार है और ना ही कोई सरकार के आला अधिकारी। इसी को लेकर राजगढ़ की जनता में काफी आक्रोश देखा गया और जिलाधिकारी से मांग किया गया।इस गड्ढों को गड्ढा मुक्त किया जाए और आगे से ऐसी दुर्घटनाएं ना हो।