तहसील रिपोर्टर अजीत यादव की रिपोर्ट
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।
मंदबुद्धि बालिका से अकेला देख घर मे घूसे आरोपी को थाने से छोड़ने व उल्टे पीड़ित के पिता से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता की माँ ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है।
शासन नारी सुरक्षा को प्राथमिकता में रख अनेक कदम उठा रहा है।गुड़ गवर्नेंस हेतु तमाम कवायदे जारी हैं।हाल ही में जिले के कप्तान भी बदल गए परंतु नही बदली तो नेबुआ नौरंगिया पुलिस की कार्यशैली।
उक्त थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने बीते 16 अप्रैल की घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से पुलिस को देते हुए बताया था कि उसकी दिव्यांग बालिका को अकेले में पाकर गांव का ही एक युवक घर मे घुस गया था जिसे वे पति पत्नी रंगे हाथ पकड़ लिए थे जिसे छुड़ाने के क्रम में युवक के परिजनों ने उनसे मारपीट भी की थी जिसकी तहरीर पर हल्का के सिपाही युवक को थाने ले तो गए परन्तु वहाँ पीड़िता के पिता को ही हड़का कर सादे कागज पर हस्ताक्षर ले लिया व युवक को छोड़ दिया।जिसकी लिखित शिकायत आज पीड़िता की माँ पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित हो कर की।अब देखना है कि मामले में कार्यवाही होती है।