अजीत यादव तहसील प्रभारी पड़रौना
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा सिगहा के भूतपूर्व सैनिक के बेटों को हीरा पब्लिक स्कूल पडरौना के अंदर से नाम काट कर बच्चों को भिजवा दिया गया घर पूरा मामला यह था कि भूतपूर्व सैनिक जब अपने बेटों को बस पर सवार करने के लिए रोड पर पहुंचे तो पूरा का पूरा बस बच्चों से भरा हुआ था और सीट से 2 गुना ज्यादा बच्चे बस में भरे हुए थे जब इन्होंने अपने बच्चों के लिए सीट मांगा तूने सीट नहीं दिया उसके बाद उन्होंने बस के अंदर का एक फोटो खींचा ताकि स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत कर सकें लेकिन मामला उल्टा हो गया बस जब स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल का फोन आया और स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा पूर्व सैनिक बच्चे का नाम कांट कर घर वापस भिजवा दिया गया जब उन्होंने वजह पूछी तो उनसे भी कुछ अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए कहीं दूसरे स्कूल में नाम लिखवाने की बात कही गई और यह मामला सिर्फ एक स्कूल का नहीं जितने स्कूलों में गाड़ियां चलती हैं अगर उन स्कूलों की जांच की जाए तो यही समझ में आता है कि होली बस के ड्राइवर सभी अनियंत्रित गाड़ी लेकर चलते हैं तो कभी हद से ज्यादा बच्चों को भर कर ले कर चलते हैं सरकार तो लगातार अंकुश लगा रही है कि लोगों को असुविधा ना हो लेकिन स्कूल के लोग इस बात को कहां मानने वाले स्कूलों की मनमानी जारी है।