भारतीय मसीही दिवस पर मसीही समाज ने शर्बत वितरण किया

बरेली से

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

भारतीय मसीही दिवस पर मसीही समाज ने शर्बत वितरण किया
बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश आडीटर तथा पास्टर्स एण्ड प्राचार्स फैलोशिप की सोशल विंग के अध्यक्ष संजय पौल के निर्देशन में भारतीय मसीही दिवस के उपलक्ष में मसीही समाज ने कचहरी पर शर्बत वितरित किया।


उक्त आयोजन सन्त थामस की 1950 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन फीता काट कर समर्पण संस्था के ट्रस्टी दिलीप अग्रवाल ने किया।
श्री पौल ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रेम, सेवा व ज़श्न है और आज शर्बत पीकर आम आदमी के चेहरे पर आई सन्तुष्टि ने आयोजकों को अभिभूत कर दिया।
शर्बत वितरण कार्यक्रम में पदारियों रवीन्द्र कुमार,जगन लाल, आशीष मैसी, श्रीमती सुमन,मनोज सिंह, एडविन किंटर, प्रेम मोइल,शरद कश्यप, विजय मैसी,जलाल मैसी,सुखी खरे, आशीष पीटर, लोरेन्स सहित बेसिक शिक्षा समिति उत्तर के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह भटनागर, निवर्तमान संगठन मन्त्री अवनीन्द्र स्नातक आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *