भदोही विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत गठित टीमों द्वारा 22 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट

शान्ति भंग की सम्भावना के दृष्टिगत कुल-11 व्यक्ति पाबन्द जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में समस्त थानों पर टीमें गठित कर वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.07.2022 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

1.थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 बृजेश कुमार राय द्वारा मु0नं0-313/19 धारा-323,504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त लालचंद पुत्र कमला शंकर निवासी ग्राम कटेबना थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को ग्राम कटेबना से गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा मु0नं0-374/21 धारा-323,504,508,325 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त बीकेडी यादव पुत्र मुरली निवासी ग्राम महरवा थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को ग्राम महरवा से तथा मु0नं0 319/21 धारा- 323,427,308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्तगण 1.बिन्दू पुत्र भोलु 2.काशी पुत्र भोलु निवासीगण महदवा थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को ग्राम महदवा से गिरफ्तार किया गया
2. थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 महेन्द्र सिंह पटेल द्वारा मु0नं0-723/17 धारा-147,452,323,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त सतीश सरोज पुत्र अमरनाथ सरोज निवासी ग्राम कारीगांव थाना गोपीगंज जनपद भदोही को ग्राम कारीगांव से , मु0नं0 1186/08 धारा- 323,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त इस्ताक पुत्र अजीज निवासी सराय जगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही को सरायगजगीश से व मु0नं0-7155/21 धारा-323,504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त श्याम गिरी पुत्र बोधनगिरी निवासी ग्राम कारीगांव थाना गोपीगंज जनपद भदोही को ग्राम कारीगांव से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 संजय कुमार यादव द्वारा मु0नं0-20/16 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त बड़कू पुत्र मुन्ना निवासी पुरे गुलाब कस्बा थाना गोपीगंज जनपद भदोही को ग्राम कारीगांव से तथा मु0नं0-3332/14 धारा-323,504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त संतोष हलवाई पुत्र रमाशंकर हलवाई निवासी पश्चिम मोहाल थाना गोपीगंज जनपद भदोही को पश्चिम मोहाल से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 सरफराज अहमद द्वारा मु0नं0-167/10 धारा-323,504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी गोपपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गोपपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 भरतराम प्रजापति द्वारा जगनन्दन पट्टी से 04 नफर, बिरनई से 02 नफर तथा उ0नि0 महेन्द्र पटेल द्वारा ग्राम सरायजगदीश से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया
3.थाना कोईरौना क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 परमहंश द्वारा मु0नं0-05/11 धारा-323,324,504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त बबलु उर्फ ढिल्लु पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम ओझापुर थाना कोईरौना जनपद भदोही को ग्राम ओझापुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 अविनाश कुमार सिंह द्वारा मु0नं0-993/09 धारा-147,323,504,304,354,452 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त गिरजा शंकर पुत्र रामराज निवासी ग्राम नारेपार थाना कोईरौना जनपद भदोही को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 परमहंश कुमार द्वारा ग्राम ओझापुर से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
4.थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 मनोज कुमार राय द्वारा मु0नं0-74/13 धारा-302 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त अमृतलाल मौर्या पुत्र रामधनी मौर्या निवासी रैमलपुर थाना व जनपद भदोही को से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया । तथा मु0नं0-39/16 धारा-171E,188,127A भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त श्यामधर यादव पुत्र गौरीशंकर निवासी रघुनाथपुर थाना व जनपद भदोही को अभिलौरी से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 वीरेन्द्र यादव द्वारा मु0नं0-3095/2013 धारा-323,504,506,325 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त लहुरी पुत्र बुद्धु निवासी लालीपुर थाना व जनपद भदोही को लालीपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया। तथा ग्राम गजधरा से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 श्रेतांषु शेखर पंकज द्वारा मु0नं0-962/2017 धारा-504,506,325 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त छैला बिहारी पुत्र स्व बैजनाथ निवासी पिपरीस नई बस्ती थाना व जनपद भदोही को पिपरीस नई बस्ती से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।तथा मु0नं0 -2257/2020 धारा 504,506 498A भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तगण 1. जिलेदार पुत्र स्व0 बैताल 2. शमशेर पुत्र जिलेदार निवासीगण पिपरीस गोराई थाना व जनपद भदोही को पुपरीस गोराई से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 आलोक कुमार सिंह द्वारा मु0नं0-652/2010 धारा-380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त अब्दुल रहमानल उर्फ बहरू पुत्र सिकन्दर निवासी आलमपुर नई बस्ती थाना व जनपद भदोही को आलमपुर नई बस्ती से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया
5.थाना चौरी क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 रामेश्वर नाथ यादव मु0नं0-71/2016 धारा-323,504, भा0द0वि0 व 3(1) एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त शेषलाल सरोज पुत्र भुलई सरोज निवासी शरबतखानी थाना चौरी जनपद भदोही को शरबतखानी से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव मु0नं0-330/2019 धारा-147,148,323,504,452,336 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र राजखेलावन निवासी चौरी दानूपट्टी थाना चौरी जनपद भदोही को शरबतखानी से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
6.थाना ऊंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 शमशाद खां द्वारा धारा-107/116 सी0आर0पी0सी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त फूलचंद गौतम पुत्र स्व पट्टर गौतम निवासी ग्राम मुंगरी थाना ऊंज जनपद भदोही को ग्राम मुंगरी से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
7.थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 जितेन्द्र यादव द्वारा घोसिया से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया

दिनांक-20.07.2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *