इंडिया लाइव न्यूज़ 24 भदोही से कृष्णा दुबे की लाइव रिपोर्ट


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इससे बंदियों और जेल प्रशासन में खलबली मच गई। लगभग एक घंटे तक किए गए निरीक्षण के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने संतोष जताया। वहीं साफ-सफाई के साथ ही बंदियों को जेल मेन्यू के हिसाब से भोजन देने का दिया निर्देश

भदोही जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बुधवार को जिला जेल पहुंचकर बैरकों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बंदियों से बात कर भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। पुरुष, महिला एवं विभिन्न बैरकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्था के बारे में पूछताछ किया। अधिकारियों ने कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। निर्देश दिया कि इसी तरह प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई होनी चाहिए। बैरक देखने के बाद दोनों अधिकारी कारागार के चिकित्सालय पहुंचे। यहां बंदियों को दी जाने वाली दवाओं के बारे में पूछताछ की। साथ ही रजिस्टर भी चेक किया। अस्पताल में बेड व साफ – सफाई का जायजा लिया। जेलर को हिदायत दी कि बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराते रहें। प्रयास रहे कि बंदी एक साथ झुंड में न जुटें। अधिकारियों ने जेल की रसोई भी देखी। इस मौके पर जेल अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।