,भदोही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औराई में लगा है मरीजों का ताता इसमें सबसे हैरानी कि बात यह है
कि अधिकांश मरीज आलर्क निरोधी टीका लगवाने के लिए आए थे,
यह टीका कुत्ता के काटने पर लगाया जाता है।
बताते चलें कि औराई स्वास्थ्य केन्द्र में आए दिन टीका लगवाने के लिये भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।
जिसे देखते हुए रूह कांप जा रही है,
पुरे परिसर में कुत्ता काटने वाले मरीजों का जमावड़ा लगा है
आज ११ बजकर ४५ मिनट पर हमने जायजा लिया तो पैंतीस लोगों को यह टीका लगाया जा चुका था।
और बाहर भी भारी संख्या में लोग अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे।
फिर हमने वहा मौजूद चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त करना चाहा कि इस संख्या में मरीज तो उन्होंने कहा कि यह समझ के परे है कि
रोजाना ५०/६० लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है।
जो हैरान करने वाला है आखिर क्या कारण है कि रोजाना इतनी बड़ी संख्या में लोगो को कुत्ता काट रहे हैं।
जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मौर्या