बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शुचिता पूर्ण कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध – अपर जिलाधिकारी

बोर्ड परीक्षा में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर होगी कठोरतम कार्रवाई

भदोही 02 अप्रैल 2022/ उ. प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन के निर्देश के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नंदलाल गुप्ता द्वारा बैठक किया गया किया।
बैठक में जनपद के सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न पत्र वितरण के बाद शेष बचे पेपरों को डबल लाक में रखने के बाद उस कमरे में कोई नहीं बैठेगा। परीक्षा सेंटर पर सचल दल जाने पर लॉग बुक का अवलोकन अवश्य कराएं। परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी परीक्षा से 1 घंटे पूर्व व बाद तक का रिकॉर्ड क्रियाशील होना चाहिए तथा स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे क्रियाशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग सत्य निष्ठा व कर्तव्य निष्ठा से बोर्ड परीक्षा को पूर्ण कराएं।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी परीक्षा सेंटरों पर प्रश्न पत्रों की रखवाली हेतु पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है जो रात में भी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराएगे। नकल माफिया के रूप में संदिग्धों की पहचान व संलिप्तता नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के दौरान सभी कक्ष के सी0सी0टी0वी0 कैमरा पूर्णतया संचालित रहें ।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *