बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
बेसिक शिक्षा समिति की सदस्यता लेना हुआ कठिन – पंकज सक्सेना
बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों का संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना की विज्ञप्ति के अनुसार 25 जून तक समिति का वार्षिक नवीनीकरण व नवीन वार्षिक सदस्यता ली जा सकती है। इस हेतु इच्छित स्कूल समिति के खाते में शुल्क रुपए 500=00 आन लाइन जमा करके प्रदेश कोषाध्यक्ष को स्कूल का वांछित विवरण व्हाट्स ऐप करेगा।
उक्त विवरण पर प्रदेश प्रबन्धकारिणी विचार कर निर्णय लेगी जो स्कूल सदस्यता हेतु पात्र पाए जायेंगे उनको रसीद जारी कर दी जायेगी और शेष स्कूलों का पैसा लौटा दिया जायेगा।
श्री सक्सेना के अनुसार उक्त व्यवस्था लागू होने के बाद समिति की सदस्यता प्रतिष्ठा चिन्ह हो जायेगी।
जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश