ब्यूरो रिपोर्टर सतीश कुमार मौर्य
यूटा संगठन के पदाधिकारी ओमजी पोरवाल व देवेंद्र प्रताप सिंह को किया बर्खास्त।
खण्ड शिक्षा अधिकारी से मारपीट व सरकारी अभिलेख फाड़ने का लगा था आरोप।
BSA औरैया ने जांच के बाद शिक्षकों को किया बर्खास्त।
खण्ड शिक्षा अधिकारी से मारपीट व सरकारी दस्तावेजों के फाड़ने के मामले में निलम्बन करने के साथ आरोपी शिक्षकों से मांगा गया था जबाब।
जबाब न देने पर जांच के बाद BSA औरैया ने किया बर्खास्त, व उच्चाधिकारियों को बर्खास्तगी की दी जानकारी।