भदोही मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल की रिपोर्ट
प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक एवं अन्य कार्यो की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
भदोही 21 अप्रैल 2022ः- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक एवं अन्य कार्यो की समीक्षा सम्बन्धित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्रत्येक परीषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सम्बन्धित 14 व 19 मूल-भूत सुविधाओं के संतृप्ति करण के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर 100 प्रतिशत तक अपलोड कर दिया गया है। जिसमें 19 पैरामीटर में 85.34 प्रतिशत तथा 14 पैरामीटर में 90.29 प्रतिशत विद्यालय संतृप्त हो गये है। संमग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत 2021-22 में जनपद में 12 प्राथमिक विद्यालय पुनः निर्माण के क्रम में 2 पूर्ण है, 08 विद्यालय ईट चिनाई स्तर तक पूर्ण है तथा शेष 02 अनारम्भ है। जिसकी पुरानी विल्डिग गिराने की कार्यवाही गतिमान है। स्टेट बजट से कायाकल्प योजनान्तर्गत 148 विद्यालयों में ग्राम प्रधान द्वारा कार्य कराया जा रहा है। डी0एम0एफ0 फन्ड से 12 विद्यालयों में कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया। डीघ के खनन प्रभावित 10 विद्यालय में मरम्मत का कार्य कराया गया। समीक्षा बैठक में कम्पोजिट ग्रान्ट में उपयोग की स्थिति व प्रेरणा पोर्टल कम्पोजिट डी0सी0एफ0, टास्क फोर्स सदस्यों द्वारा विगत माह में लक्ष्य के सापेक्ष किए गये निरीक्षण, विद्यालय के निरीक्षणों उपरान्त प्राप्त प्रतिक्रिया, स्पोटिंक सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों क्रियान्वयन, शिक्षा के लिए डिजिटल पहल, मानव सम्पदा, समावेशी शिक्षा, कस्तुरबा गॉधी कम्पोजिट विद्यालय, मध्यान भोजन, वित्तीय प्रगति, सहित विभिन्न बिन्दुओं एवं आयामों पर समीक्षा किया गया। शैक्षिक सत्र-2022-23 में स्कूल चलों अभियान के अन्तर्गत नामंाकन का लक्ष्य एवं लक्ष्य प्राप्ति की प्रतिदिन की सूचना अपलोड करने की सूची का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला अर्थसंख्याधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला ंपंचातय राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सम्मानित शिक्षाविद, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।