आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
बिहार पुलिस ने कछवां से दो बुलेट चोर को उठाया
कछवां। कछवां थाना क्षेत्र कछवां मंगरवारी वार्ड के रहने वाले बुलट चोरी मामले में तीन अभियुक्त पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। दो अभियुक्तो में अमित गुप्ता और जावेद को मंगलवार की देर शाम बिहार के दुर्गावती थाने से आयी प्रभारी पूजा कुमारी और स्थानीय थाने की संयुक्त पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर उनके घर से उठाया। मामले को लेकर थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि बुलेट चोरी प्रकरण में बिहार पुलिस की विवेचक दरोगा पूजा कुमारी की टीम उन्हे अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी है। कछवां से चोरी की बुलेट जावेद और मत्तन के पास से बरामद हुयी थी। जिसका मुख्य अभियुक्त अमित गुप्ता है। अब आगे बिहार पुलिस अपनी विवेचना करेगी। वही कछवां के मुख्य बाजार से बिहार की आयी पुलिस के दबिश से लोगो में तरह तरह की चर्चा बन गयी। थाना प्रभारी ने कहा कि मत्तन बुलेट मोटरसाइकिल बेचने का महज आरोपी था। विवेचक अभी उसे नही ले गये है।