बी डी ए की जेसीबी मशीन ने रोड़वेज बस में टक्कर मारकर दिखाई दबंगई

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

बी डी ए की जेसीबी मशीन ने रोड़वेज बस में टक्कर मारकर दिखाई दबंगई पुलिस ने जेसीबी मशीन को किया थाना में खड़ा
सीबीगंज:- बरेली की ओर जा रही एक रोडवेज बस को एक जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी और दबंगई दिखाते हुए रोडवेज बस चालक को ही जेसीबी मशीन का ड्राइवर हड़काने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक की शिकायत पर जेसीबी को हिरासत में ले लिया और कार्यवाही शुरू कर दी।
मामला थाना सीबीगंज के समीप का है। शुक्रवार दोपहर एक रोडवेज बस रामपुर से बरेली की ओर जा रही थी। जैसे ही वह सीबीगंज थाना के समीप पहुंची कि रोड क्रॉस कर रहे वीडीए की जेसीबी मशीन ने रोडवेज बस को साइड मार दी और दबंगई दिखाते हुए रोडवेज बस के आगे जेसीबी मशीन को लगाकर हड़काने लगा। इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई और वाद-विवाद होता देख रोडवेज बस चालक की शिकायत पर जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर थाना पर खड़ा कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *