इमिलिया चट्टी (मिर्जापुर )
एक और बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी राज्य सरकार के नीतियों के विरोध में कार्य बहिष्कार वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारी नगर में व्यापक रूप से चेकिंग अभियान चलाकर हड़कंप मचा रहे हैं मंगलवार को नगर के कई वार्डों में अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता राम बुझारत के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग किया इस दौरान बिजली चोरी में पकड़े गए 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तो वही बकाया राशि जमा नहीं करने पर 25 लोगों का कनेक्शन काटा गया है और ₹700000 की वसूली की गई है बिजली विभाग के द्वारा भेदभाव रवैया के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसको लेकर नगर के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है नगर के लोगों का कहना है कि जो लोग विभाग के अधिकारियों को सुविधा शुल्क दे देते हैं उनके विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है वही रसूखदार लोग भी विद्युत विभाग के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त किए हुए हैं गरीब और बेसहारा छोटे व्यवसायियों के खिलाफ विद्युत विभाग का चामू चामू खुलकर चलाया गया जिसको लेकर क्षेत्र के नागरिकों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि एक समान भाव से चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाए इस दौरान अधिशासी अभियंता एसडीओ जेई लाइनमैन साथ रहते हुए भी फोटो खींचने से बचते नजर आए पूछे जाने पर अधीक्षण अभियंता राम बुझारत टालमटोल जवाब देते हुए नजर आएं।
वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी