वाराणसी : दक्षिण भारत की अपकमिंग फिल्म राइज़ रौर रिवोल्ट (RRR) के प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर S S राजमौली, एक्टर जूनियर NTR और रामचरन आज वाराणसी में हैं। शाम 5 बजे के बाद भैसासुर घाट पहुंचे साऊथ इंडियन सिनेमा के तीनों नामचीन बजड़े पर सवार होकर गंगा विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे और विश्व प्रसिद्द गंगा आरती में सम्मिलित हुए। आपको बता दें फिल्म राइज़ रौर रिवोल्ट (RRR) 25 मार्च को रिलीज़ होनी है, जिसका बजट लगभग 550 करोड़ से अधिक है।

फिल्म के एक्टर जूनियर NTR और रामचरन को घाट पर जैसे ही लोगों ने पहचाना भीड़ उस तरफ बढ़ चली। बड़ी मुश्किल से पुलिस और प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घाट से बजड़े तक पहुँचाया। इस दौरान वाराणसी के बारे में निर्देशक S S राजमौली ने कहा कि काशी से मेरे पिता और माता का बहुत बड़ा सम्बन्ध हैं। वो हर शिवरात्रि को यहां आते हैं लेकिन मेरा सम्बन्ध मां गंगा से है।

पीले सिल्क के कुर्ते में जूनियर NTR और राम चरन जब बजड़े पर बैठे तो सभी ने उनका हर हर महादेव के जयघोष से स्वागत किया। डायरेक्टर S S राजमौली, एक्टर जूनियर NTR और रामचरण फिल्म (RRR) के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे हैं और तीनों के ही कुर्ते पर (RRR) लिखा हुआ है। सभी बजड़े पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा की आरती में सम्मिलित हुए।
इसके पहले बाहुबली, मगाधीरा जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन करने वाले S S राजमौली ने (RRR) के बारे में बात करते हुए कहा कि हम लोग 4 साल से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म दो फ़्रेंडम फाइटर्स पर आधारित है। रामचरण इस फिल्म में अल्लूर सीतारामराजन और जूनियर NTR कुमारमभीम का रोल प्ले कर रहे हैं। S S राजमौली ने साफ़ किया कि यह कोई हिस्टोरिकल फिल्म नहीं है यह पूरी तरह से एक फिक्शन फिल्म है।
निर्देशक S S राजमौली ने बताया कि यह फिल्म फ्रीडम फाइटिंग में क्या हुआ था इस पर नहीं बल्कि यह फिल्म दो लिजेंड्री फ्रीडम फाइटर की दोस्ती पर आधारित है जिसे इन दोनों सुपर स्टार्स ने प्ले किया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही सुपर स्टार बहुत ही शांत हैं। फिल्म में राम का रोल बहुत ही COM है पर भीम इन्नोसेंट है जो अपने इमोशंस को छुपा नहीं सकता है इसलिए भीम का किरदार जूनियर NTR को मिला है।

एक्टर रामचरन ने बताया की इन दोनों फ्रीडम फाइटर्स के ऊपर कई फ़िल्में बनी हैं पर राजमौली सर ने जो फिल्म बनायी है वह काफी सरहानीय होगी और आप इसे 25 मार्च से देखेंगे। इस फिल्म में सिर्फ हिस्ट्री नहीं है बल्कि ड्रामा भी है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि पहली बार आलिया भट्ट इस तेलगु फिल्म में काम कर रहीं हैं तो उन्होंने कहा कि मै फिल्म को तेलगु या हिंदी नहीं समझता सब फिल्म को मैं इंडियन समझता हूं इसलिए आलिया भट्ट और अजय देवगन सर को लिया। वहीँ जूनियर NTR ने बताया कि यह कोई बायोपिक नहीं बल्कि यह एक फिक्शन मूवी है। दोनों फ्रीडम फाइटर अगर मिले तो क्या होगा वो इस फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों मिले होंगे तो क्या हुआ होगा।