ब्यूरो भदोही
आज महिला कल्याण विभाग भदोही स्थान विकासखंड ज्ञानपुर के अंतर्गत नया पंचायत वारी मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स तथा बाल विवाह की रोकथाम हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग लेते हुए मिशन शक्ति फेज 4 के तहत महिला सुरक्षा महिला सम्मान एवं महिला स्वावलंबन के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया ज्ञानपुर ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय के सभागार में बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य सेविका आंगनवाड़ी सहायिका महिला कल्याण विभाग से संध्या तिवारी छाया शर्मा जिला प्रोबेशन कार्यालय से गोपाल कृष्ण यादव ने प्रतिभाग किया ब्लाक में बाल संरक्षण सेवाओ के बेहतर क्रियान्वयन करने का आवाहन किया मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा शासन द्वारा महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे संचालित वन स्टॉप सेंटर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा उपस्थित सदस्यों ने शपथ ली कि ब्लाक में एक भी बाल विवाह नहीं होने दी जाएगी तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का प्रयास किया जाएगा ताकि बेटियों का जन्म हो और बेटियां समाज में पढ़ लिखकर बेहतर मुकाम हासिल कर सकें प्राथमिक विद्यालय सभागार में आयोजित उक्त बैठक में बच्चों के संरक्षण बाल श्रम निषेध बाल विवाह उन्मूलन तथा घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा लोगों से आवाहन किया गया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोके तथा समाज में फैली बाल विवाह रूपी कुरीति को न पनपने दें तथा बेटियों को पढ़ने का अवसर दें ताकि वे सुंदर समाज की संरचना कर सकें बेटियां पड़ेगी तो न सिर्फ परिवार शिक्षित होगा बल्कि समाज संस्कारित होगा आज के बैठक में काफी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा इन के माध्यम से मिशन शक्ति फेज 4 को सुचारू रूप से चलाने का आवाहन किया गया तथा इन्होने संकल्प लिया की नारी सुरक्षा नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन की दिशा में हम सभी मिलकर बेहतर प्रयास करेंगे तथा बेटियों के उत्थान में हमारा महत्वपूर्ण योगदान रहेगा यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया मिशन शक्ति फेज 4 के तहत स्वावलंबन कैंप का भी आयोजन किया गया तथा इसमें प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई ताकि वे अपने गांव में जाकर योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करें तथा इसके बारे में आमजन को जागरूक करें अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक के औपचारिक समापन की घोषणा की गई स्वावलंबन कैंप में आई महिलाओं ने भिन्न-भिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासा के रूप में कई प्रश्न समिति से किए जिसका प्रतिउत्तर समिति के सदस्यों द्वारा दिया गया तथा महिलाओं के स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं के बारे में उन्हें बताया गया