बारिश से धान की रोपाई ने पकड़ी रफ्तार

कृष्णा शर्मा पकड़ियार बाजार कुशीनगर

काफी दिनों के इंतजार के बाद बुधवार की सुबह से हुई झमाझम बारिश ने गर्मी व उमस से बेहाल माहौल को खुशनुमा कर दिया। जिले के अलग-अलग हिस्सों में रह-रहकर बारिश होती रही। हालांकि कई मोहल्लों में नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा तो कहीं जलजमाव से आवागमन में हो रही है परेशानी भीषण गर्मी के बाद बरसात से किसानों का कुनबा खुश हो गया । धान की रोपाई कर चुके एवं कर रहे किसानों ने फसल के दृष्टिकोण से बारिश को अमृत बताया ।
इस बार खरीफ की अच्छी फसल की उम्मीद से किसान आशान्वित हैं। काफी पहले रोपाई कर चुके किसान कई दिनों से बारिश के इंतजार में थे। बारिश के बाद किसानों द्वारा कहीं रोपी गई फसल में उर्वरक के छिड़काव तो कहीं बाद में होने वाले धान की रोपाई की तैयारियां शुरू हो गईं। कई बुजुर्ग किसानो का कहना है कि खेती-किसानी के लिए अभी खूब बारिश की जरूरत है। धान की फसल के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। कहा कि हर दो-तीन दिन पर इसी तरह बारिश हो तो फसल में रोग भी कम से कम लगेगा। बाग-बगीचों के लिए भी बारिश बेहतर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *