–बाराबंकी,यूपी संवाददाता-रिंकू
फांसी के फंदे पर झूलती मिली विवाहिता
एंकर।बाराबंकी से बड़ी खबर आ रही है।एक नव विवाहिता घर के अन्दर फांसी के फंसे पर झूलती मिली।मायके पक्ष ने ससुरालीजनो पर दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से बहन को मारने का आरोप लगाया है।
घटना कोतवाली रामसनेहीघाट की है। चित्तापुरवा मजरे सदुल्लापुर गांव निवासी प्रमेन्द्र बाजपाई की शादी एक वर्ष पहले टिकैतनगर थाना के कंचपुरगांव से हुई थी।प्रमेन्द्र अपनी माता की दवाई लेने घर से अस्पताल गये थे।दवा लेकर घर वापस लौटे तो पत्नी घर के अन्दर फांसी के फंदे पर झूलती मिली।जानकारी पुलिस और ससुरालीजनो को दी।आनन फानन मे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।शव को कब्जे मे लेकर पी एम हाऊस भेज दिया है।मृतका के भाई ने बहन को दहेज के लिए मारने का आरोप लगाया है।पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है