बाबा कालभैरो के रथवाहको का सम्मान हुआ
वाराणसी। शुक्रवार को दो वर्ष के बाद स्वर्णकार क्षत्रीय कमेटी ने स्वर्णरजत बाबा कालभैरो जी 69 शोभायात्रा काशी के तीन थाना क्षेत्र से निकाली गई , स्वर्ण रजत प्रतिमा के रथवाहक कैलाश सिंह विकास ,संदीप सिंह सहित प्रंदह सेवको का अंगवस्त्र व मेवा समाज सेवी सुरेंद्र बाबू सोनी ,ओमप्रकाश चंदेल, ने देकर सम्मानित किया।

समाज सेवी ने कहा हम सभी बाबा रथवाहक का सम्मान कर धन्य हुए। सम्मान सोराकुआ पर किया गया। किरन सोनी, मधु चंदेल का विशेष सहयोग रहा।
वाराणसी से वरिष्ठ रिपोर्टर ऋषि देव उपाध्याय की रिपोर्ट