आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर
हलिया
थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार की सामने से आ रही बोलोरो वाहन से टक्कर हो जाने पर बाइक सवार दोंनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पंहुचे ग्राम प्रधान भटवारी राजेश मौर्य ने दोनों घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जंहा पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव निवासी सुनील कुमार (30)व प्रभूनाथ (20) बाइक से किसी कार्य के लिए हलिया बाजार आ रहे थे कि जैसे ही भटवारी गांव में पंहुचे कि सामाने से तेजगति से आ रहे बोलोरो से टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पंहुचे ग्राम प्रधान भटवारी राजेश मौर्य ने एंबुलेंस पर सूचना देते हुए दोंनो घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जंहा पर उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल ने दोनों को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी दोनों घायलों के स्वजनों को होने पर स्वजन अस्पताल में पंहुच गए हैं।