बरेली पुलिस ने दिखया दम कार सायलेंसर चोर हुए बे दम

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

सीबीगंज:- क्षेत्र में कारों से साइलेंसर चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने गस्त के दौरान एक इको गाड़ी से कार के दो साइलेंसर व कार में मौजूद चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से दो अदद चाकू भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज उन्हें जेल भेज दिया।
बताते चलें कि सीबीगंज क्षेत्र में चार पहिया वाहनों इको कार आदि से अज्ञात चोर लगातार साइलेंसर चोरी कर रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने पुलिस से की थी। थाना पुलिस लगातार इन साइलेंसर चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाए हुई थी। बीती रात्रि पुलिस टीम क्षेत्र के मथुरापुर चौराहे पर चार पहिया वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध इको गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने गाड़ी को चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इको गाड़ी से कार के दो साइलेंसर बरामद हुए। पुलिस टीम चारों आरोपियों को पकड़कर थाना पर लाई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमन शर्मा पुत्र नारायण शर्मा मोहसीन पुत्र महमूद शाह शानू पुत्र शरीफ अहमद अयान पुत्र बब्बू निवासीगण थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। वहीं थाना बारादरी के आनंद विहार कॉलोनी से साइलेंसर चोरी की घटना सहित कई घटनाओं में संलिप्त होना बताया। पुलिस को आरोपियों के पास से दो अदद चाकू भी बरामद हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में एसआई जावेद अली एसआई सतेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल नंदकिशोर कॉन्स्टेबल अंकित विपुल अनुज कुमार रहे। थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि पुलिस काफी समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था और जल्द से जल्द साइलेंसर चोरी की अन्य घटनाओं को भी खोला जाएगा। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *