वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मौर्य
उद्धव ठाकरे संवाद के मुख्य पॉइंट
1)-बागी विधायकों को कोई शिबसैनिक मुम्बई आने से न रोके
2)-सीएम और विधानपरिषद पद से दिया इस्तीफा
3)-कहा कल से शिवसेना भवन में बैठूंगा
4)-शिवसेना प्रमुख ने जिन्हें बढ़ाया, फेरीवाले,दारू की भट्टी चलाने वाले,ऑटो चलाने वाले और टपरी वालो को बाळासाहेब ने पद दिया,मंत्रिपद दिया,नगरसेवक,विधायक,सन्सद बनाया लेकिन आज इन्ही लोगो ने शिवसेना प्रमुख को धोखा दिया
5)-जागृत युवा युवतियों को जोड़कर पूरे महारास्ट्र में शिवसेना को मजबूत करूँगा
6)-कोरोना काल में महाराष्ट्र को बचाया,दंगा नही होने दिया-राज्य को फाइनेंसियल मजबूत बनाया
7)-बागी विधायकों को मेरी शुभकामनाएं–मंत्री बने,नए दोस्त बनाये
8)-बाळासाहेब का सपना पूरा किया उसका गर्व है-औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर किया,उस्मानाबाद का नाम धाराशिव जिला किया–ये निर्णय लेते वक्त शिवसेना के कैबिनेट में सिर्फ 4 मंत्री थे,और हमारे बाकी मंत्री विरोधियों के खेमे में चले गए जिन्हें खुशी मनानी चाहिए वो हमारी इस खुशी में शामिल नही थे