ब्यूरो भदोही
पड़ोसी की मुरेरी की दीवाल गिरने से छत की पटिया टूटी भाड़े पर रह रहे विधुत मिस्त्री को लाखों का नुकसान

बदलते मौसम के कहर से लाखों का नुकसान बिगत दिनों आई तेज आंधी से कुशियरा ज्ञानपुर रोड पर शुभम इलेक्ट्रिक वर्क्स मोनू विश्कर्मा की दुकान की छत पर बगल में दो मंजिला बिल्डिंग फर्नीचर व इलेक्ट्रिक मटेरिल जो यादव जी की है

के दूसरे मंजिल की बाउंड्री तेज आंधी के कारण शुभम इलेक्ट्रिक वर्क्स जो भाड़े पर लेकर नगरपालिका व जलनिगम के पम्प का रिपेयर करता है

के छत पर गिरगया जिससे उसके छत का गाटर पटिया टूट कर उसमे रखे पम्प व अन्य समानो पर गिरने से लाखो नुकसान बताता जा रहा है।
