प्रेम, प्रार्थना और भक्ति से ही प्रभु प्रकट होते है-आचार्य किशोर जी महाराज

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर : मुहम्मदाबाद युसुफपुर में महदेवा घाट रोड पर स्थित श्री खप्पर बाबा कुटी पर चल रही संगीतमय श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता आचार्य श्री किशोर जी महाराज ने कहा कि प्रेम, प्रार्थना और भक्ति से ही प्रभु प्रकट होते हैं। प्रभु को प्रकट करने के लिए समय, स्थान, स्थिति नहीं, बल्कि समर्पण होना चाहिए।

वे श्री महदेवा घाट रोड पर स्थित श्री खप्पर बाबा कुटी पर पंच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा चतुर्थ दिवस की श्रृंखला में प्रवचन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जो श्रीराम का नहीं है वह किसी का नहीं बन सकता।

कथा के चतुर्थ दिवस आचार्य श्री ने श्रीराम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न के जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया।

कथा की पूर्णाहुति 31 मार्च 2022 को  होगी। 31 मार्च को श्रीराम जी के विवाह के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता,प्रेमशंकर राय
संतोष कुमार विश्वकर्मा, बैजनाथ गुप्ता,राजेश गुप्ता, अखिलेश सिंह(चंदौली),अशोक जायसवाल,हरिनाथ सिंह एवं क्षेत्र के अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *