प्रशासन एवं पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से ग्रामीणों द्वारा किए गए कब्जे से कराया गया मुक्त

भदोही मीडिया प्रभारी जायसवाल की रिपोर्ट

जिला मुख्यालय सरपतहा ज्ञानपुर की जमीन पर था अनाधिकृत कब्जा”

जनपद भदोही

अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र ज्ञानपुर के ग्राम नंदापुर के रहने वाले भानु प्रताप बिंद पुत्र जोखन निवासी नंदा पुर तहसील ज्ञानपुर जिला भदोही द्वारा जिला मुख्यालय की जमीन सरकारी कार्यालय/आवास के लिए चिन्हित थी उसपर अनाधिकृत रूप से बाउंड्री वाल व गेट लगाकर कब्जा कर रखा था।

अनाधिकृत कब्जे का विवरण-
आराजी संख्या 144मि. रकबा 0.014 हेक्टेयर जमीन।

आज दिनाँक 21.04.2022 को तहसीलदार श्री विजय यादव, नायब तहसीलदार संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री इरशाद अहमद, एवं क्षेत्रीय लेखपाल श्री अमर कुशवाहा के नेतृत्व तथा पुलिस बल की उपस्थिति में उपरोक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

जनपद-भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *