आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
वाराणसी, 16 अप्रैल। काशी पत्रकार संघ के पराड़कर स्मृति भवन में शनिवार को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा॰ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ व्यापारियों द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आये थे। इस अवसर पर प्रेसवार्ता कक्ष में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कमलेश चतुर्वेदी, कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेष चौरसिया और मनीष चौरसिया समेत अन्य पत्रकारों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र सिंह ने उनसे आग्रह किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से एक कार्यक्रम तय कर हमारे प्रतिनिधि मण्डल से उनकी मुलाकात कराने की कृपा करें। उन्होंने इस सम्बन्ध में सकारात्मक आश्वासन दिया और यह भी भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही मैं स्वयं संघ भवन में आकर कार्यसमिति के सभी सदस्यों और पत्रकार साथियों से मिलूंगा और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करूंगा।
सुभाषचन्द्र सिंह
अध्यक्ष