पडरौना से अजीत कुमार की रिपोर्ट
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर : खड्डा तहसील क्षेत्र के गांवों में रात में आई आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। खड्डा-सिसवा मार्ग पर कई पेड़ों के ढहने से आवागमन बाधित हो गया। मांगलिक कार्यक्रम में लगे टेंट उखड़ जाने से घराती व बराती परेशान रहे।
खड्डा कस्बा के विनोद तिवारी, रामाश्रय पांडेय, बिदू शर्मा, भैसहा गांव के अवधेश मोदनवाल, करदह के बाबूराम, लखुआ के मिठाई बाबा समेत कई गांवों में शादी का आयोजन चल रहा था। इसी बीच आई आंधी ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। सिनेमा हाल परिसर में भवन की छत पर रखी फाइबर निर्मित भगवान शिव की प्रतिमा नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। खड्डा-पनियहवा, भैसहा, अहिरौली, पडरौना समेत अन्य मार्गों पर पेड़ ढहने से बिजली के पोल टूट कर गिर गए। आंधी ने आम की फसल को सर्वाधिक क्षति पहुंचाई है। बोधीछापर गांव में पोल पर रखा ट्रांसफार्मर गिर गया जिससे आपूर्ति ठप हो गई।